पुलिस अधीक्षक ईश्वर सिंह ने बच्चों को यातायात कानून संबंधी जानकारियां दी।
संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जन जागरूकता सेमिनार आयोजित नोहर (प्रदीपशर्मा) यहां के संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को सड़क सुरक्षा व यातायात जन जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ईश्वर सिंह ने बच्चों को कानून संबंधी जानकारियां दी। उन्होंने बच्चों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट तथा चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे नियमों का पालन कर हम अपने और सामने वाले के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। पुलिस उपाधीक्षक ईश्वर सिंह ने बच्चों को सामान्य ज्ञान व पढ़ाई से संबंधित बातें भी शेयर की। इस दौरान डिप्टी एसपी ने बच्चों के विभिन्न सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम में ट्रैफिक इंचार्ज अजीत खान ने बच्चों को यातायात नियम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम में युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष रोहताश सैनी ने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने, मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने तथा गुड टच- बैड टच के बारे में विस्तार...