मतदान से ठीक पहले SDM गये आकस्मिक अवकाश पर भादरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए होना था उपचुनाव

नोहर (प्रदीपशर्मा) मतदान से ठीक पहले SDM गये आकस्मिक अवकाश पर भादरा नगर पालिका अध्यक्ष के लिए होना था उपचुनाव कांग्रेसी पार्षदो ने की नारेबाजी जिस की भादरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव में सोमवार को विवाद हो गया मतदान के दिन ही निर्वाचन अधिकारी के अवकाश पर चले जाने के कारण मतदान करने पालिका ऑफिस पहुंचे पार्षद मतदान नहीं कर सके इससे आक्रोशित पार्षदों ने तानाशाही का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक बलवान पूनिया के नेतृत्व में मतदान मतदान केंद्र के बाहर जमकर नारेबाजी की उन्होंने मतदान करवाने की मांग करते हुए बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इस दौरान पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने कहा आज जब पालिका अध्यक्ष का चुनाव होना था तब अचानक निर्वाचन अधिकारी अवकाश पर क्यों चले गए उन्होंने पूरे मामले को साजिश बताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष को हार नजर आ रही थी इसलिए निर्वाचन अधिकारी अवकाश पर चले गए पूर्व विधायक ने कहा हम आज ही चुनाव करेंगे और जब तक चुनाव नहीं होगा यही नगर पालिका पर डटे रहेंगे गौरतलब है कि भादरा नगर पालिका उपचुनाव में पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दाऊद खान कुरेशी की पौत्री मुस्कान बानो कुरेशी और भारतीय जनता पार्टी के तरफ से वार्ड 9 से निर्विरोध पार्षद चुने गए अनवर कुरैशी के मध्य सीधा मुकाबला है भाजपा की कमान विधायक संजीव बेनीवाल संभाले हुए तो कांग्रेस पार्टी के कमान पूर्व विधायक बलवान पूनिया के पास है पालिका अध्यक्ष पद के लिए चाचा भतीजी में कांटे की है टक्कर 

गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह कहा सरकार के दबाव में मतदान से ठीक 5 मिनट पहले उपखंड अधिकारी अवकाश पर चले गए हार से भयभीत भाजपा चुनाव को टालना चाहती है स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर से बात हुई अगर चुनाव में धांधली हुई या स्थगित करने का कोई भी को प्रयास हुआ तो कांग्रेस सड़क से सदन तक प्रदर्शन करेगी