विधायक अमित चाचाण मिले मुख्यमंत्री से

नोहर, (प्रदीपशर्मा) विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर आगामी बजट में नोहर विधानसभा क्षेत्र के लिये विकास के संबंध में विभिन्न घोषणाएं करने की मांग की है। पत्र में विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री से नोहर विधानसभा क्षेत्र की मुख्य मांगों को बजट में शामिल करने की मांग की है। विधायक अमित चाचाण ने पत्र में राजकीय उप जिला चिकित्सालय नोहर को 100 बेड से 150 बेड में क्रमोन्नत करने, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, नोहर-भादरा के 28 असिंचित गांवों के लिये बजट वर्षीय 2023-24 मेें घोषित 100 करोड़ की राशि को स्वीकृत करने, नोहर मेें पशु विज्ञान महाविद्यालय खोलने, नोहर में 220 केवी जीएसएस स्वीकृत करने, क्षेत्र के गांव धानसिया, मलवानी चारणवासी, भूकरका, गुडिया में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत करने, ऐटा सिंगरासर का निर्माण शुरू करवाने, सुंई ब्रांच का निर्माण कार्य पूरा करवाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुईया, मंदरपुरा, धानसिया को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, उप स्वास्थ्य केन्द्र मालासर, जबरासर, थालडक़ा, दलपतपुरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, मिनी सचिवालय का निर्माण करवाने, स्वीकृत हो चुके रोड़वेज बस डिपों के निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने, पल्लू में उपखंड अधिकारी कार्यालय स्थापित करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्लू को 20 बेड से 50 बेड में क्रमोन्नत करने, संस्कृत महाविद्यालय रायसिंहपुरा के भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने, नोहर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 हजार ढ़ाणियों में नई योजना बनाकर विधुत कनेक्शन करवाने की मांग की है। इसके अलावा विधायक ने पत्र में विभिन्न गांवों की 16 मिसिंग लिंक सडक़ो का निर्माण करवाने की भी मांग की है। इसके अलावा विधायक अमित चाचाण ने हरियाणा से नोहर फीडर में हरियाणा क्षेत्र से नहराना हेड तक सिंचाइ पानी को राजस्थान की सीमा में लाने हेतु अतिरिक्त बजट का प्रावधान करने, सिधमुख नोहर सिंचाई परियोजना में 35 हजार प्रति हेकटर लिमिट ओवर आल करने, जीर्णशीण हो चुके खालों का पुन निर्माण करवाने की मांग की है